आदित्यपुर, मई 3 -- चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित तांती बांध के पास बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से 75 वर्षीया महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना में उसके दोनों पैर बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान एक शादी समारोह से वापस चांडिल लौट रहे भाजपा नेता आकाश महतो ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से एमजीएम भेजवाया। थाना प्रभारी डिल्सन विरूवा ने बताया कि वृद्धा की एमजीएम में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...