बांका, अगस्त 31 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया -सिमुलतल्ला मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के बिहारोतरी गांव के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक वृद्धा एवं एक बाईक चालक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी वृद्धा बिहारोतरी गांव के नवल किशोर पंजियारा की पत्नी पदमा देवी (65) एवं बाईक चालक थाना क्षेत्र के महादेवपुर निवासी कोका टुडू का पुत्र मनोज टुडू बताया गया है। जानकारी के अनुसार बाईक चालक अपने घर से कटोरिया बाजार आ रहा था। जबकि वृद्धा अपने घर के पास सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान बाईक ने वृद्धा को धक्का मार दिया। जिससे वृद्धा गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। वहीं असंतुलित होकर बाईक चालक भी सड़क पर गिरकर ज़ख्मी हो गया। पुलिस अनि महेंद्र राम द्वारा जख्मी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉ बिनोद कुमार ए...