गुमला, मार्च 19 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई के सकरौली स्थित उत्क्रमित प्राइमरी स्कूल उरांव टोली के समीप मंगलवार की अपराहृन पीकअप प्रचार वाहन की चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम नवीन उरांव की दर्दनाक मौत हो गयी। सकरौली के बुद्धदेव उरांव को बेटा गांव के इसी प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था। मंगलवार को वह स्कूल टाइम पर स्कूल में ही था। इसी दौरान के स्कूल के प्रचार के लिए निकली पीकअप वाहन ने मासूम को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रचार वाहन में लगे सांउड की आवाज सुनकर सड़क पर निकला और प्रचार वाहन द्वारा फेके जा रहे पर्ची को उठाने के क्रम में वह वाहन की चपेट में आ गया। पीकअप का चक्का मासूम के सिर को रौंद गयी। अपराहृन करीब एक बजे घटित इस दर्दनाक हादसे की खबर से ग्रामीण मर्माहत-आक्रोशित दिखे। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोटरो म...