मधुबनी, नवम्बर 16 -- लदनिया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भुतहा गांव निवासी जीतेन्द्र कुमार सिंह, पिता श्याम सिंह सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया। घटना रविवार शाम की है। घटना जयनगर व दुल्लीपट्टी गांव के बीच मुख्य सड़क पर दो बाइक के आमने-सामने टकराने से घटी। वह मधुबनी की तरफ से आ रहा था। बेहोशी की स्थिति में उसे जयनगर स्थित अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। इसमें दो और लोगों के जख्मी होने की खबर है। वहां जयनगर पुलिस भी पहुंची थी। घटना का जायजा लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने उसे दरभंगा रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...