चतरा, जुलाई 5 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड के रोजगार सेवक शुक्रवार को बाईक दुर्घटना में घायल हो गये। इस दौरान घटनास्थल पर पहुंची प्रतापपुर पुलिस ने रोजगार सेवक गौतम कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि घायल रोजगार सेवक अपने मोटरसाइकिल से प्रखंड कार्यालय से अपने पंचायत चंद्री गोबिन्दपुर जा रहें थे। इसी बीच शंकरपुर और बराटपुर के मुख्य पथ के एक पुल के पास जंगल की ओर से अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गया। जिससे बाईक का संतुलन बिगड़ गया। और वह गिर पड़े। गिरते ही रोगजार सेवक बेहोश हो गये। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा प्रतापपुर थाना पुलिस को दी गई। घायल युवक रोजगार सेवक पत्थलगड्डा का रहने वाला बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस...