गिरडीह, नवम्बर 11 -- गांडेय। गांडेय अंचल के अहिल्यापुर बुधुडीह मार्ग पर परहेता गांव स्थित पंचायत भवन के समीप मंगलवार दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतका बुधुडीह पंचायत के सुजना गांव निवासी उबेश्वर मरांडी की 48 वर्षीय पत्नी मलोली देवी है। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मलोली देवी अपने बड़े बेटे सचिन मरांडी और 4 वर्षीय पोता आर्यन मरांडी के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार के घर फुलची पंचायत के पंचरुखी गांव जा रही थी। पंचरुखी जाने के क्रम में परहेता गांव के पंचायत भवन के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे महिला, उसका बेटा और पोता घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर अहिल्यापुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर अहिल्...