लखीसराय, अप्रैल 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार महावीर स्थान के निकट मुख्य सड़क पर बुधवार देर रात अनियंत्रित बस के ई-रिक्शा में टक्कर मारने से एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहचान टाउन थाना क्षेत्र के साबिकपुर गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के 37 वर्षीय पुत्र कुमोद रंजन कुमार के रूप में हुई। पीड़ित ने बताया कि पंजाबी मोहल्ला स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती मरीज को देखने के बाद वापस गांव लौट रहे थे। अनियंत्रित बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। उनके अलावे तीन और लोग दुर्घटना का शिकार हुए जिसमें एक महिला भी शामिल थी। ज्ञात हो जिस स्थान पर बुधवार की रात हादसा हुई। उस स्थान पर तीन माह के अंतराल बस की टक्कर से दो लोगों की जान ज...