अयोध्या, अक्टूबर 14 -- बीकापुर,संवाददाता। अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की रात बीकापुर पेट्रोल पम्प के पास सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बिलारी माफी नसीरपुर मूसी निवासी संग्राम निषाद पुत्र गजराज निषाद किसी काम से बीकापुर बाजार गए थे। जहां से रात करीब 9:30 बजे साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में बंद पड़े पुराने पेट्रोल पम्प के सामने तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में संग्राम निषाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे म...