रांची, जून 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बूटी रोड में सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत के मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अनुज साहू ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें ट्रैक्टर चालक को आरोपी बनाया गया है। बड़गाईं रोड निवासी अनुज साहू ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र गोपाल साहू 22 जून की दोपहर घर से अपनी मां को खाना पहुंचाने के लिए बुलेट बाइक से बूटी मोड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी बैक करने के दौरान उनके पुत्र की बुलेट में जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...