रुद्रपुर, जुलाई 12 -- खटीमा, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर खटीमा पुलिस ने पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से वाहन चलाने के कारण युवक की मौत के मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में जसारी निवासी सतीश सिंह ने कहा कि दिसंबर 2024 को उसके पुत्र अतुल सिंह को रतनपुर जसारी के लोग अपने साथ बुलाकर ले गए। रात को दस बजे उसको फोन आया कि उसका बेटा सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। अस्पताल में पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन उसने मृतक बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया। आज दिन तक आरोपियों ने उसे कोई रकम नहीं दी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी संजय सिंह, मोले सिंह, सुवलेश देवी, शमशेर सिंह, लक्ष्मण सिंह के खिलाफ धारा 106(1),281 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया क...