हापुड़, जनवरी 16 -- एक साल से अधिक पुराने सड़क दुर्घटना के मामले में न्याय की उम्मीद लगाए परिवार ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच-09 पर जून 2024 में राजाजी हवेली ढाबा के पास एक टूरिस्ट बस ने पैदल चल रहे युवक को कुचल दिया था, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। मृतक की बहन ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। अब न्यायालय के आदेश पर बाबूगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जनपद मेरठ के थाना व गांव रोहटा की प्रीति शर्मा ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 15 जून 2024 की रात करीब साढ़े 12 बजे उसका भाई दीपक शर्मा और अरुण शर्मा थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित राजाजी हवेली ढाबा में खाना खाकर घर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय दीपक बीच ...