सीवान, दिसम्बर 29 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर रविवार को सड़क दुर्घटना में एक नवयुवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान हरिहंस के रगर टोला निवासी 16 वर्षीय अमिश यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सुबह शौच के लिए युवक के जाने के दौरान मुख्य मार्ग पर उसका एक्सीडेंट हुआ था जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं कार चालक के द्वारा तबतक घायल युवक को सड़क किनारे कचरे में छुपा दिया गया था। इधर घर वाले युवक की तलाश में जुटे रहे। शाम 5 बजे खोजबीन के क्रम में शव घटनास्थल के पास कचरे में देखा गया। इधर कार चालक भी पड़ोस का ही बताया जा रहा है जिसे परिजनों ने पकड़ लिया और उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी करने लगे। सूचना पर दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार नाराज ग्रामीणों को ...