औरंगाबाद, मई 14 -- ओबरा थाना क्षेत्र के कुराईपुर गांव में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक नीतीश कुमार की मौत होने के बाद नाराज लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार की रात ओबरा मुख्य बाजार के पास एनएच 139 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर नाराजगी व्यक्त की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान करीब तीन घंटे तक एनएच जाम रहा, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लग्न के मौसम के कारण भारी वाहनों की लंबी कतार लगने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार 7 मई को नीतीश कुमार अपने दो दोस्तों के साथ एक तिलक समारोह से पैदल लौट रहा था। इस दौरान गांव के ही तीन लोगों ने बाइक से उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्त...