जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमुरी गोलचक्कर के समीप 15 दिसंबर की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मानगो दाईगुट्टू निवासी आकाश कुमार गुप्ता की मौत के मामले में पांच दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक के पिता दिलीप गुप्ता के बयान पर गोलमुरी थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर की रात गोलमुरी गोलचक्कर के पास आकाश कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़े मिले थे। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता दिलीप गुप्ता ने अपने बयान में आशंका जताई है कि किसी अज्ञात वाहन ने लापर...