लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- बुधवार को कस्ता सीतापुर मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई l वहीं बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शादी समारोह से वापसी के दौरान ट्रक व बाइक की टक्कर से हादसा हुआ। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता सीतापुर मार्ग पर रेवाना गांव के निकट भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा बुधवार शाम 4.30 बजे के करीब हुआ। मोहम्मदी थाना क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय राहिल अपनी भाभी जाहिरा के साथ बाइक से मछली मंडी रम्पा टाकिज के पास सीतापुर शादी समारोह में शामिल होने गया था। राहिल के चचेरे भाई की साली की शादी थी। वापसी के दौरान कस्ता की ओर से आ रहे ट्रक ने राहिल की बाइक को टक्कर मार दी। भयानक टक्कर में राहिल के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जा...