सहरसा, नवम्बर 25 -- सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा), एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के बनमा गांव समीप सोमवार की सुबह बाइक सवार कुहासा का शिकार होकर सड़क किनारे पानी व जलकुंभी से भरे गड्ढे में जा गिरा। जिसके कारण बाइक चला रहे 22 वर्षीय अखबार विक्रेता गौरव कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार मृतक के बड़े पापा बुजुर्ग दारोगी प्रसाद यादव भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर जाकर छानबीन किया। काफी मशक्कत के बाद जलकुंभी हटाने पर मृतक की शव को बाहर निकाला गया। घटना के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि सलखुआ थाना क्षेत्र के सलखुआ गोठ गांव निवासी स्व रामबदन यादव के लगभग 22 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार अपने बड़े पापा 70 वर्षीय दरोगी प्रसाद यादव के साथ बाइक से खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के...