सोनभद्र, अक्टूबर 24 -- घोरावल, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोलिया घाट में गुरूवार की शाम पहाड़ी उतरते समय बाइक अनियंत्रित होकर खांई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया। सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी 30 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र मुसई, अपने भतीजा 22 वर्षीय राजाराम पुत्र रामधनी तथा भांजा 24 वर्षीय सुशील उर्फ सोनू पुत्र रामकरन निवासी ग्राम कुड़ारी, थाना जुगैल के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच कोलिया घाट पहाड़ी उतरते समय बाइक अनियंत्रित होकर फिसल कर खाई में चली गई, जिससे सत्यनारायण की ...