गोड्डा, नवम्बर 13 -- मेहरमा, एक संवाददाता। बुधवार की शाम मेहरमा- ठाकुर गंगटी मुख्य सड़क पर दो मुंहीं पुल के पास हुई दुर्घटना में मानगढ़ निवासी मोटर साइकिल सवार विक्रम पासवान (25 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुअनि सत्यदीप कुमार,सुदील टोप्पो एवं सअनि सहदेव प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे एवं खून से लथपथ घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ अजय तिवारी ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और दहाड़ें मारकर रोने लगे।उनकी चीत्कार से लोगों के हृदय द्रवित हो रहे थे। बताया जाता है कि वह ससुराल से वापस अपने घर मानगढ़ जा रहा था। थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोई इसे ऑटो के धक्के से हुई मौत...