लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- लखीमपुर मार्ग पर अमरौलिया गांव के पास शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर से कस्बा औरंगाबाद निवासी 35 वर्षीय राजकुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। राजकुमार यादव माखनलाल चौराहे से पैदल घर की ओर आ रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन व चालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा शव को पी एम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...