कौशाम्बी, फरवरी 17 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर निवासी संजय कुमार (25) पुत्र बुधराम प्रजापति शनिवार की शाम अपने साथी पवन सिंह ( 26) निवासी अहलादपुर के साथ करारी के शेषा गांव किसी की बारात जा रहे थे। करारी इलाके में ही गुलामीपुर के समीप पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक पवन के भाई लवकुश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि किसी वाहन ने टक्कर नहीं मारी। हादसे में मौत का शिकार हुए युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...