सुल्तानपुर, मई 19 -- कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पदारथपुर उपाध्याय गांव के प्रदीप उपाध्याय (55) 16 मई की शाम लगभग 7:00 बजे शाम को पांडेयबाबा बाजार से अपने घर आ रहे थे। गांव के पास राईबीगो मोड़ पर अपनी बाइक खड़ी कर वे सड़क के किनारे खड़े थे। आरोप है कि तभी कादीपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से आए और उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में तीनों बाइक सवार भी घायल हो गए थे। जिला अस्पताल में प्रदीप उपाध्याय की मौत हो गई। मृतक के भाई मनोज उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक मोतिगरपुर थाने के बागसराय गांव के बाबूल पाल के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...