मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के डेढ माह बाद अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सहारनपुर जनपद के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव फुलासी निवासी निशा ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया कि गत 25 सितंबर 2025 की रात में उसका पति राहुल पुत्र स्वर्गीय विनोद हाईवे पर गांव बरला में इंडियन पेट्रोल पंप के पास सडक पार कर रहा था। हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। चालक कार सहित फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी तथ्यों के आधार पर विवेचना की जाएंगी।

हिंदी हिन्दु...