सीवान, फरवरी 24 -- सीवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर के समीप शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक एमआर की मौत हो गई। एमआर महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी वीरेन्द्र श्रीवास्तव के 40 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार श्रीवास्तव बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आनन - फानन में इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया , जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया गया कि एमआर बड़हरिया की ओर से घर वापस आ रहे थे , इस दौरान रसूलपुर के समीप एक स्कार्पियो गाड़ी ने उन्हें रौद दिया। स्कर्पियो के रौदने से एम आर बुरी तरह घायल हो गए थे। वहीं चालक स्कार्पियो गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। उनके परिजनों व मुहल्ले के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली कि सदर अस्पताल म...