जामताड़ा, जून 26 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्वर्गीय सुशील कुमार मरांडी के निधन पर झारखंड सरकार की ओर से उनके परिवार को एक करोड़ रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। उक्त आशय की जानकारी मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दी। उन्होनें बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संवेदनशीलता और आदिवासी समाज के प्रति उनके आदर का सजीव प्रमाण है। कहा कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अगले सप्ताह के अंदर दिवंगत प्रभारी प्राचार्य सुशील मरांडी के आश्रित को यह सहायता राशि औपचारिक रूप से मिल जाएगी। उन्होने कहा कि "एक आदिवासी मां को 1 करोड़ रूपये की सहायता देना सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज के प्रति हमारा आदर और कृतज्ञता है। मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता इरसाद उल हक आरसी, कार्यकारी जिला अध्यक्...