गढ़वा, फरवरी 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार गढ़वा अंचल अंतर्गत डुमरो गांव पहुंचकर दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के सदस्यों से संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पात्रता अनुसार परिजनों को प्राथमिकता से लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही हिट एंड रन मामले में भी नियमानुसार आर्थिक मदद दी जाएगी। उस दौरान उन्होंने मृतक के बुजुर्ग माता पिता को सांत्वना देते हुए मृतक के बड़े भाइयों से घर की आर्थिक स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों को समझाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि रोड चौड़ा हो जाने के उपरांत वाहनों की तेज गति स्वाभाविक है। इसलिए अब स्थानीय लोग अपने पहले के अंदाज को बदलते हुए बदली हुई चौड़ी सड़क...