पलामू, मई 13 -- मेदिनीनगर/पांकी, हिटी। पलामू जिले के पांकी प्रखंड के हरना गांव निवासी राजू सिंह के घर पहुंचकर विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता और सीओ राजकुवंर सिंह ने सड़क दुर्घटना में एक स्थल पर चार लोगों की मौत पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की। राजू सिंह के पुत्र युवराज सिंह और नागेंद्र सिंह के पुत्र श्यामदयाल सिंह की मेदिनीनगर-पांकी स्टेट हाइवे में बसडीहा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। विधायक ने सीओ को शोकाकुल परिवार को सरकारी लाभ शीघ्र दिलाने का अनुरोध किया। इसके अलावा विधायक ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के वैसे सभी जगह जहां बहुत जरूरी है, वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है। अभी सर्वे किया जा रहा है बहुत जल्द सीसीटीवी लगाया जाएगा। इससे चोरी की घटना पर लगाम लगेगा और पुलिस प्रशासन को पकड़ने में सहुलियत म...