गढ़वा, नवम्बर 25 -- गढ़वा प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मंगलवार को रंका प्रखंड के मानपुर गांव पहुंचे। वहां गत दिनों रंका रमकंडा रोड में हुई सड़क दुर्घटना(हाईवा ट्रक के कुचलने) में मृत मानपुर निवासी दो किशोर अनिल राम उम्र 20 वर्ष और राजू राम उम्र 22 वर्ष के परिजनों से मुलाकात की। पूर्व मंत्री ने मृत युवकों के परिजन से मिलकर हाल-चाल लिया एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। साथ ही पूर्व मंत्री ने पहल कर क्रशर मालिक एवं वाहन मालिक से मृतकों के परिजनों को ढाई- ढाई लाख रुपये सहयोग राशि दिलाया। उन्होंने कहा कि झामुमरे परिवार दुख की इस घड़ी में हमेशा खड़ा है। पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। खबर मिलने के बाद पूर्व मंत्री के साथ एएसपी राहुल देव, डीटीओ धीरज कुमार, रंका अनुमंडल पदाधिकारी रूद्र प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिक...