सिमडेगा, जुलाई 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा मोटर वर्कर युनियन ने बुधवार को सड़क दुर्घटना में मृत बस के सह चालक रोशन मिंज के परिजनों को आर्थिक मदद की है। युनियन के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, राजेंद्र सिंह, मो रुफी, सुरजीत सिंह, विजय प्रसाद, मुस्ताक और बॉबी बुधवार को मृतक रोशन मिंज के घर पहुंचे। युनियन के लोगों ने रोशन की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की। युनियन के द्वारा मृतक की पत्नी रेजीना मिंज को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी गई। मौके पर दिलीप तिर्की ने कहा कि हर तरह के मदद के लिए युनियन हमेशा तैयार रहेगा। विदित है कि पिछले दिनों मून लाईट नामक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बस में सवार सह चालक रोशन मिंज की मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...