दुमका, जनवरी 2 -- दुमका, प्रतिनिधि।स्कार्पियो के धक्का से शिकारीपाड़ा थाना के एक दारोगा हेमंत भगत की मौत होने पर गुरुवार को पीजेएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन केन्द्र ले जाया गया, जहां मृत दारोगा हेमंत भगत को सलामी दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) दुमका, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र दुमका, पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सलामी देने के बाद पूरे सम्मान के साथ उनके परिवार वालों को दारोगा के पार्थिव शरीर को सौंप दिया गया। परिवार वाले दारोगा के शव को लेकर मूल घर लोहरदगा जिला अन्तर्गत भंडड़ा थाना के सेमरा पोड़ाह रवाना हो गए। इधर, घटना में घायल थाना के...