कटिहार, अप्रैल 16 -- कदवा, एक संवाददाता सोनैली पूर्णिया मुख्य पी डब्लू डी पथ पर रात्रि के लगभग 8:30 बजे सागरथ पंचायत के मुखिया राजेश लाल की बाइक कुत्ते को बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में मुखिया के सिर व मुंह में काफी गंभीर चोट आई है। मुखिया की हालत गंभीर है। घटना होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा मुखिया को प्राथमिक चिकित्सा हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर उपचार हेतु अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण अस्पताल में जमा हो गए। ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को पूर्णिया ले जाने का अनुरोध किया। इस बीच चिकित्सक द्वारा एंबुलेंस पूर्णिया नहीं ले जाने की सलाह देने पर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। मौके पर मौजूद समाज सेवी अजय कुमा...