रांची, जनवरी 29 -- सोनाहातू/राहे, प्रतिनिधि। बुंडू-राहे सड़क पर मांझीडीह गांव के पास 26 जनवरी को सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक राजेश महतो के परिजनों को मंगलवार को कंपनी ने साढ़े पांच लाख रुपये मुआवजा सौंपा। ग्रामीणों के साथ जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो के आंदोलन करने पर सड़क बनवा रही कंपनी ने मुआवजा राशि सौंपी। ज्ञात हो कि सोनाहातू थाना क्षेत्र के कुड़ियामू गांव के 25 वर्षीय युवक राजेश महतो की मौत सड़क निर्माण के दौरान निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से हो गई थी और तीन युवक घायल हो गए थे। इधर, मुआवजा मिलने पर ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित कर दिया। इससे पहले मुआवजे की सहयोग राशि स्थानीय जिंतू पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान और निर्वाचित वार्ड सदस्य की मौजूदगी में मृतक की पत्नी ममता देवी और अन्य घायल जगजीवन महतो, मंटू महतो तथा विकास...