हाजीपुर, सितम्बर 14 -- युवक की मौत की खबर मिलते ही महुआ के बिशनपुर मधौल में छाया मातम, दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था युवक महुआ,एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में महुआ के एक युवक की दिल्ली में मौत हो गई। यह खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छाया है। घटना शनिवार को तब घटी जब युवक ड्यूटी के लिए जा रहा था। इसी बीच अनियंत्रित वाहन ने उसे कुचल दिया। मृतक करीब 50 वर्षीय संतोष कुमार सिंह महुआ थाने के फतेहपुर पकड़ी पंचायत अंतर्गत बिशनपुर माधौल वार्ड संख्या 14 निवासी प्रमेश्वर सिंह का पुत्र था और वह दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। बताया जा रहा है कि संतोष अपने ड्यूटी पर जा रहा था। इसी बीच अनियंत्रित वाहन ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह खबर जैसे ही यहां परिजनों को मिली उनमे...