कटिहार, सितम्बर 11 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। मृतक मोती सहनी की पत्नी सीता देवी उम्र 45 वर्ष रौतारा थाना क्षेत्र के बहरखाल पंचायत सादलपुर कला की निवासी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक बरारी की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। बाइक पर बैठी महिला अनियंत्रित होकर सीता देवी बाइक से अचानक सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उठकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पडोस के मृतक का भाई कमलेश साहनी बाइक चला रहाा था। बीच में मृतक की पुत्री पूजा कुमारी बैठी हुई थी। सभी परिवार घर से बरारी के बांध टोला अपनी बेटी दामाद से मिलने जा रही थी।...