मोतिहारी, सितम्बर 25 -- पकड़ीदयाल,निसं। सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी। मृतका की पहचान चोरमा पंचायत अकौना गांव वार्ड नंबर छ ह की रीना देवी(42) पति हरदेव ठाकुर के रूप में हुई है। मृतका के पुत्र विजय ठाकुर ने बताया कि दोपहर में सड़क पार कर फल खरीदने जा रही थी । तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन इलाज कराने अस्पताल ले जा रहा था रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । भारतमाला सड़क पर केसरी फल पंडाल के सामने शव रखकर मृतका के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। घण्टों सड़क जाम के बाद पकड़ीदयाल पुलिस और पैक्स अध्यक्ष चंद्रिका राय गुड्डू सिंह की पहल पर जाम को समाप्त किया गया। मृतका को दो पुत्र व एक पुत्री है। मृतका का पति किसान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...