गोंडा, जुलाई 21 -- मोतीगंज (गोंडा) संवाददाता। मोतीगंज-दतौली मार्ग पर थाना क्षेत्र के बनकसिया मोड़ के पास रविवार की देर रात बाइक से हरिराम वर्मा अपने गांव पिपरा भिटौरा जा रहे थे। बनकसिया मोड़ पर अचानक एक महिला के सामने आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में महिला उर्मिला निवासी बनकसिया और हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजीदेवर भिजवाया। हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...