धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनईटांड़ बैंक कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय अमन कुमार रवानी के रूप में हुई है। घटना मंगलवार रात भूदा शीतला मंदिर के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सामने से आ रही गाड़ी को देखकर असंतुलित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। आनन-फानन में उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...