मोतिहारी, मई 18 -- मधुबन,निसं। नेपाल के काठमांडू में व्यवसाय करने वाले मधुबन थाना के टीकम ग्राम के एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में नेपाल में हो गयी है। काठमांडू में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव रविवार को मधुबन के टीकम ग्राम में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। राजद के जिला उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी ने बताया कि मृत व्यक्ति टीकम ग्राम का ललन चौधरी (60) था। वह कई वर्षों से नेपाल के काठमांडू में व्यवसाय करते थे। वे अपने भाई मदन चौधरी की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए एक सप्ताह पूर्व काठमांडू से अपने गांव टीकम आए थे। गत 16 मई को लौटने के क्रम में काठमांडू से 15 किलोमीटर पहले दक्षिणी काली के पास सुमो गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण वे सड़क पर गिर गए। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। मृतक को चार पुत्री व एक पुत्र है। इस घटना से मृतक ...