सिमडेगा, अप्रैल 11 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टुकुपानी स्थित एनएच 143 में शुक्रवार की दोपहर हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मतरामेटा गांव निवासी राजु मियां उर्फ रियाजुददीन के रुप में की गई। बताया गया कि राजु मियां अपने साथी अनवर के साा बाईक में ठेठईटांगर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रही एक अन्य बाईक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में घटनास्थल में ही राजु की मौत हो गई। जबकि अनवर घायल हो गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त होने वाली दुसरी बाईक का चालक बाईक लेकर फरार हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल अनवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। इसके बाद शव के पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर अस्पताल पहुंचे। इधर...