देवघर, फरवरी 22 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर- गिरिडीह एनएच 114 ए पर जगदीशपुर के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय गिरिडीह बेंगाबाद भालपहरी निवासी गोनेश्वर हांसदा पिता रूपलाल हांसदा के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है गोनेश्वर हांसदा अपनी होंडा साईन मोटरसाइकिल नम्बर जेएच 11एएच 6235 से धमनी निवासी अपने रिश्तेदार के घर से बेंगावाद भलपहरी लौट रहे थे। इसी क्रम में एक मवेशी को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रही एक ओटो नम्बर जेएच 10 बीपी 9508 से टकरा गया। सड़क दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि गोनेश्वर हांसदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना बुढ़ई थाना को फोन से दिया। बुढ़ई थाना प्रभारी अशोक कुमार, सअनि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.