रुडकी, जुलाई 7 -- बीती 4 जुलाई में खानपुर थाने के मथाना गांव निवासी किसान अतीश कुमार बाइक लेकर आबादी से थोड़ी दूर अपने खेत में गए थे। दोपहर बाद वे घर लौट रहे थे। कर्णपुर चौराहे के पास दूसरी तरफ से 3 युवक बुलेट लेकर आ रहे थे। उन्होंने अतीश कुमार की बाइक में सामने से टक्कर मार दी और अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भाग गए। इस दुर्घटना में अतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें पहले लक्सर और फिर रुड़की की एक अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया था। शव का अंतिम संस्कार करने के बाद मृतक के बेटे सुमित कुमार ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। एसओ खानपुर रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है। जिस बुलेट मोटरसाइकिल से दुर्घटना हुई है, वह पुलिस के कब्जे मे...