गिरडीह, मई 8 -- बगोदर, प्रतिनिधि बगोदर स्थित आरकेभी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड के छात्र रहे शिवाशीष कुमार वर्मा को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई। बताया गया कि बिरनी प्रखंड अंतर्गत मंझलाडीह का रहनेवाला बीएड के छात्र की 7 मई को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। छात्र की मौत पर कॉलेज परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कॉलेजकर्मियों सहित छात्र - छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति की कामना की। इस बीच दो मिनट का मौन धारण कर छात्र शिवाशीष को याद किया गया। प्राचार्य डा. अरुण कुमार दुबे ने कहा कि शिवाशीष कुमार वर्मा एक होनहार छात्र था। सत्र 2024- 26 का वह बीएड का छात्र था। सड़क दुर्घटना में हुई मौत से कॉलेज परिवार में दुख का माहौल है। श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण कुमार दुबे, विभागाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मेहता, ...