देवघर, मई 16 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर के पास सड़क दुर्घटना में बिहार के युवक की मौत हो गई। अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर बुढ़ई थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची। गाड़ी से कागजात मिले हैं। उसके अनुसार बाइक जामताड़ा के मिहिजाम की हैं। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दीपक सिंह बिहार के बटिया थाना क्षेत्र के घोंघा गांव निवासी के रुप में हुई है। मधुपुर से घर जाने के क्रम में धावाटांड़ के पास अनियंत्रित होकर बाईक पेड़ से टकरा गई। जिसमें सिर में चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार दल बल घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। पुलिस ने घटना कि सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजन थाना पहुं...