रामपुर, जनवरी 22 -- क्षेत्र में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बिजारखाता ग्राम प्रधान नाज अंसारी के ससुर की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, बिजारखाता ग्राम प्रधान नाज अंसारी के ससुर शाहिद हुसैन बुधवार की दोपहर बाइक से स्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह नरपतनगर स्थित नर्सरी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शाहिद हुसैन सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल उपचार के लिए मुरादाबाद स्थित एक हायर सेंटर ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम...