कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग (एनएच-20) स्थित जे. जे. कॉलेज के समीप शनिवार को एक सड़क हादसे में बिजली विभाग के दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान झुमरीतिलैया निवासी अमित कुमार और प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। दुर्घटना के संबंध में घायल अमित कुमार ने बताया कि वे और प्रिंस कुमार बाइक पर सवार होकर झुमरीतिलैया से कोडरमा स्थित अपने कार्यालय आ रहे थे। इसी दौरान जे. जे. कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रही एक पल्सर बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को फौरन सदर अस्पताल, कोडरमा पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलत...