पलामू, जनवरी 21 -- मेदिनीनगर/छतरपुर। छतरपुर थाना क्षेत्र में एनएच-139 पर मंगलवार की रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 32 वर्षीय दीपक कुमार की मौत हो गई है। छतरपुर निवासी दीपक मौत की सूचना के बाद एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। एमआरएमसीएच स्थित टीओपी प्रभारी सुशीला तिर्की ने बताया कि मृतक के पिता सतनारायण प्रसाद के फर्द बयान के अनुसार दीपक, बिजली मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार की रात में काम कर बाइक से घर लौट रहा था उसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में उसे एमआरएमसीएच में लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...