किशनगंज, जून 18 -- पोठिया, एक संवाददाता। इस्लामपुर ठाकुरगंज सड़क स्थित चिचुआबाड़ी के निकट सड़क होकर जा रही मिनी ट्रक पर लोड पुल निर्माण की सामग्री बीच सड़क पर गिर गयी, अचानक लोहे की बड़ा उपकरण सड़क पर गिरने के दौरान पीछे से आ रहे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में बाइक पर सवार दो युवक बाल बाल बच गये। हालांकि बाइक बुरी तर हसे क्षतिग्रस्त हो गयी। दरअसल यह सड़क हादसा सोमवार की शाम चिचुआबाड़ी के समीप उस समय हुई, जब शेखपुरा डोंक नदी पर हो रहे पुल निर्माण में उपयोग होने वाले लोहे का भारी सामान समान मिनी ट्रक पर लाद कर ठाकुरगंज की ओर ले जाया रहा था। चीचुआबाड़ी में अचानक विद्युत तार में लोहे एक बड़ा बॉक्स नुमा समान फंस जाने की वजह से ट्रक के पीछे से गिर गया। इधर ट्रक के पीछे से आ रही मोटरसाइकिल इसके चपेट में आ गया। जिससे मोटरसाइकिल ...