बांका, सितम्बर 8 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर बाजार के संत जेवियर्स स्कूल के पास रविवार संध्या सड़क दुर्घटना में एक बाईक चालक युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। जख्मी थाना क्षेत्र के पपरेवा कला निवासी महालाल बासुकी का पुत्र मनोज बासुकी (32) बताया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक कटोरिया थाना क्षेत्र के बंगालगढ़ स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर गया था। जहां से शाम में बाईक द्वारा वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान संत जेवियर्स के पास किसी अज्ञात बाईक चालक ने सामने से बाईक में धक्का मार दिया। जिससे युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉ अमित महाजन द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया। इधर, दुर्घट...