बांका, जून 1 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित जमुआ मोड़ के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक बाईक चालक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी कटोरिया थाना क्षेत्र के दर्वेपट्टी गांव लक्ष्मण तांती का पुत्र बंटी कुमार बताया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक, बाईक द्वारा कटोरिया बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान जमुआ मोड़ के समीप सड़क में बने गड्ढे की वजह से बाईक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर बिनोद कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...