बांका, अगस्त 9 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज - असरगंज मुख्य पथ पर चकबंदी कार्यालय के समीप बाइक से गिरकर एक महिला जख्मी हो गई। जख्मी महिला पूनम देवी (30) पति रविंद्र प्रसाद छत्रहार गांव के रहने वाले हैं। बताया कि पति के साथ बाइक पर सवार होकर निजी काम से प्रखंड मुख्यालय आए थे। जहां वापस घर लौटने के दौरान उक्त जगह एक मासूम सड़क पर अचानक दौड़ पड़ा। जिसे बचाने में बाइक असंतुलित हो गई। जिससे पीछे बैठी महिला बाइक से सड़क पर गिरकर जख्मी हुए। जबकि चालक बाल-बाल बचे। रविन्द्र ने अपनी पत्नी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर ने खतरे से बाहर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...