लखीसराय, जुलाई 15 -- लखीसराय, हि.प्र.। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के रामगढ़ और परसामा गांव बीच स्थित मुख्य सड़क पर सोमवार को बाइक दुर्घटना में बाप-बेटी के गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए पहले रामगढ़ चौक पीएससी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ितों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड संख्या पांच कार्यानंद निवासी झपसु सिंह के 50 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार अपनी 25 वर्षीय बेटी प्रिया कुमारी के साथ बाइक से पैतृक गांव शेखपुरा जा रहे थे। बीच सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने के कारण उसे बचाने के दौरान नियंत्रण खोने से हादसे का शिकार हो गए। मुकेश को सीने पर जबकि प्रिया को बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है। फिलहाल दोनों का इलाज सदर...